बीजेपी में चल रही गुटबाजी अब घमासान तक पहुंच गई है। पार्षद फरमीला ने मेयर राजेश कालिया को मारने के लिए माइक उठा लिया, तो सब चौंक गए। चंडीगढ़ में सेक्टर 38 वेस्ट में मेयर राजेश कालिया और पार्षद फरमीला देवी आमने-सामने हो गए। मामला इतना बढ़ गया कि फरमीला ने मेयर को मारने के लिए माइक उठा लिया। महिला पार्षद ने मेयर पर अपशब्द कहने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
वहीं, मेयर ने फरमीला की ओर से माइक से हमले की शिकायत पार्टी नेतृत्व से की है। इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थकों ने भी जमकर हंगामा किया। इस पूरे घटनाक्रम का थोड़ी ही देर बाद वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों पक्षों में घमासान मचा है। इसमें मेयर कुछ कहते हैं तो महिला पार्षद माइक लेकर उनकी ओर जाती हैं। मेयर और पार्षद ने पार्टी के सीनियर नेताओं के सामने अपना-अपना पक्ष रखा है।
मेयर और पार्षद के बीच यह विवाद उस समय हुआ, जब सेक्टर-38 में वेस्ट में एक कार्यक्रम में जनसमस्याएं सुनी जा रही थीं। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन भी मौजूद रहे, लेकिन गनीमत रही कि तब तक वह जा चुके थे। मलोया पुनर्वास योजना के तहत आवंटियों को मिलने वाले फ्लैटों में आ रही दिक्कतों का निदान किए जाने को लेकर भाजपा ने कार्यक्रम का आयोजन किया था।
इसमें पार्टी की ओर से सेक्टर-38 वेस्ट में लोगों को बुलाकर उनकी समस्या को सुना जा रहा था। बता दें कि भाजपा में मेयर चुनाव से शुरू हुई गुटबाजी एक माह बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है। पार्टी राजेश कालिया को मेयर बनाकर भले ही अपनी पीठ थपथपा रही है, लेकिन पार्टी नेतृत्व पार्षदों में व्याप्त असंतोष को रोकने में नाकाम रहा है। यह हाल तब है, जब बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव के मुहाने पर खड़ी है।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन, मेयर राजेश कालिया और इलाके की महिला पार्षद फरमीला समेत पार्टी के नेता मौजूद रहे। करीब 30 मिनट कार्यक्रम में रहने के बाद टंडन वहां से चले गए। इसके बाद मेयर राजेश कालिया लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निदान करने लगे। मेयर एक-एक लोगों से उनकी परेशानी पूछकर निराकरण कर रहे थे, तभी महिला पार्षद फरमीला मंच से उतर कर जाने लगीं। पार्षद के अचानक मंच से जाने के दौरान दोनों पक्षों में हंगामा शुरू हो गया।
मारने के लिए माइक उठाया
सेक्टर-38 वेस्ट में हाउसिंग बोर्ड समेत कुछ अन्य समस्याओं सुनी जा रही थीं। प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन भी कार्यक्रम में शामिल थे। टंडन कुछ शिकायतों के निराकरण के लिए मुझे काम देकर चले गए। मैं जनसमस्याएं सुन रहा था कि अचानक फरमीला देवी मंच से उतर कर नीचे जाने लगीं। यह देख लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर मैंने उन्हें बैठने को कहा। वह बहस करने लगी कि मैं उन्हें रोकने वाला कौन हूं। इसी बीच उन्होंने मुझे मारने के लिए माइक उठा लिया। इस पूरे घटनाक्रम से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत करा दिया है। पार्टी जो भी कार्रवाई करेगी, वह मान्य होगी।
राजेश कालिया, मेयर
मेयर ने माइक पर बोले अपशब्द
पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। मेरे एक रिश्तेदार के यहां डेथ हो गई थी। वहां से बार-बार फोन आ रहा था। फोन सुनने के लिए मंच से नीचे उतर रही थी। इसी बीच मेयर ने अपशब्द कहने शुरू कर दिए। माइक पर मेयर बोला कि मैं उनसे जलती हूं। माइक इसलिए छीना था क्योंकि मेयर माइक पर ही सबके सामने अपशब्द बोल रहे थे। माइक फेंक कर मारने का आरोप सरासर गलत है। पूरे घटनाक्रम से पार्टी आलाकमान को अवगत करवा दिया है।
- फरमीला देवी, पार्षद सेक्टर-38 वेस्ट
बीजेपी में चल रही गुटबाजी अब घमासान तक पहुंच गई है। पार्षद फरमीला ने मेयर राजेश कालिया को मारने के लिए माइक उठा लिया, तो सब चौंक गए। चंडीगढ़ में सेक्टर 38 वेस्ट में मेयर राजेश कालिया और पार्षद फरमीला देवी आमने-सामने हो गए। मामला इतना बढ़ गया कि फरमीला ने मेयर को मारने के लिए माइक उठा लिया। महिला पार्षद ने मेयर पर अपशब्द कहने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
वहीं, मेयर ने फरमीला की ओर से माइक से हमले की शिकायत पार्टी नेतृत्व से की है। इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थकों ने भी जमकर हंगामा किया। इस पूरे घटनाक्रम का थोड़ी ही देर बाद वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों पक्षों में घमासान मचा है। इसमें मेयर कुछ कहते हैं तो महिला पार्षद माइक लेकर उनकी ओर जाती हैं। मेयर और पार्षद ने पार्टी के सीनियर नेताओं के सामने अपना-अपना पक्ष रखा है।
मेयर और पार्षद के बीच यह विवाद उस समय हुआ, जब सेक्टर-38 में वेस्ट में एक कार्यक्रम में जनसमस्याएं सुनी जा रही थीं। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन भी मौजूद रहे, लेकिन गनीमत रही कि तब तक वह जा चुके थे। मलोया पुनर्वास योजना के तहत आवंटियों को मिलने वाले फ्लैटों में आ रही दिक्कतों का निदान किए जाने को लेकर भाजपा ने कार्यक्रम का आयोजन किया था।
इसमें पार्टी की ओर से सेक्टर-38 वेस्ट में लोगों को बुलाकर उनकी समस्या को सुना जा रहा था। बता दें कि भाजपा में मेयर चुनाव से शुरू हुई गुटबाजी एक माह बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है। पार्टी राजेश कालिया को मेयर बनाकर भले ही अपनी पीठ थपथपा रही है, लेकिन पार्टी नेतृत्व पार्षदों में व्याप्त असंतोष को रोकने में नाकाम रहा है। यह हाल तब है, जब बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव के मुहाने पर खड़ी है।
मेयर सुन रहे थे जनसमस्याएं
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन, मेयर राजेश कालिया और इलाके की महिला पार्षद फरमीला समेत पार्टी के नेता मौजूद रहे। करीब 30 मिनट कार्यक्रम में रहने के बाद टंडन वहां से चले गए। इसके बाद मेयर राजेश कालिया लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निदान करने लगे। मेयर एक-एक लोगों से उनकी परेशानी पूछकर निराकरण कर रहे थे, तभी महिला पार्षद फरमीला मंच से उतर कर जाने लगीं। पार्षद के अचानक मंच से जाने के दौरान दोनों पक्षों में हंगामा शुरू हो गया।
मारने के लिए माइक उठाया
सेक्टर-38 वेस्ट में हाउसिंग बोर्ड समेत कुछ अन्य समस्याओं सुनी जा रही थीं। प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन भी कार्यक्रम में शामिल थे। टंडन कुछ शिकायतों के निराकरण के लिए मुझे काम देकर चले गए। मैं जनसमस्याएं सुन रहा था कि अचानक फरमीला देवी मंच से उतर कर नीचे जाने लगीं। यह देख लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर मैंने उन्हें बैठने को कहा। वह बहस करने लगी कि मैं उन्हें रोकने वाला कौन हूं। इसी बीच उन्होंने मुझे मारने के लिए माइक उठा लिया। इस पूरे घटनाक्रम से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत करा दिया है। पार्टी जो भी कार्रवाई करेगी, वह मान्य होगी।
राजेश कालिया, मेयर
मेयर ने माइक पर बोले अपशब्द
पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। मेरे एक रिश्तेदार के यहां डेथ हो गई थी। वहां से बार-बार फोन आ रहा था। फोन सुनने के लिए मंच से नीचे उतर रही थी। इसी बीच मेयर ने अपशब्द कहने शुरू कर दिए। माइक पर मेयर बोला कि मैं उनसे जलती हूं। माइक इसलिए छीना था क्योंकि मेयर माइक पर ही सबके सामने अपशब्द बोल रहे थे। माइक फेंक कर मारने का आरोप सरासर गलत है। पूरे घटनाक्रम से पार्टी आलाकमान को अवगत करवा दिया है।
- फरमीला देवी, पार्षद सेक्टर-38 वेस्ट