विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Minimum assured return pension scheme in works to be launched soon PFRDA

PFRDA: NPS पर भी जल्द मिलेगा गारंटी रिटर्न, न्यूनतम सुनिश्चित रिटर्न योजना पेश करने की तैयारी में पीएफआरडीए

एजेंसी, नई दिल्ली Published by: गुलाम अहमद Updated Thu, 08 Jun 2023 06:40 AM IST
सार

पीएफआरडीए चेयरमैन दीपक मोहंती ने कहा कि कम लागत वाले पेंशन फंडों के पास पूंजी नहीं है। गारंटी जोड़ने पर अतिरिक्त पूंजी आएगी। रिटर्न को आकर्षक रखना होगा ताकि वे सदस्यों को खींच सकें।

Minimum assured return pension scheme in works to be launched soon PFRDA
पेंशन - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) एनपीएस के तहत न्यूनतम सुनिश्चित रिटर्न योजना को लॉन्च करेगा। पीएफआरडीए चेयरमैन दीपक मोहंती ने बताया, हम इस पर काम कर रहे हैं। नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के सदस्यों के लिए यह योजना होगी। इसे निकट भविष्य में शुरू किया जा सकता है। हालांकि, इस वजह से इसके सदस्यों के लिए लागत भी बढ़ जाएगी।


न्यूनतम रिटर्न वाली गारंटी जोड़ने से अगर लागत बढ़ती है, तो इसका कुछ विपरीत असर दिख सकता है। अभी एनपीएस के तहत अगर एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 10 हजार करोड़ रुपये से कम हो तो पेंशन फंड मैनेजर एसेट के 0.09 फीसदी तक मैनेजमेंट शुल्क ले सकता है। एयूएम 10 हजार करोड़ से 50 हजार करोड़ रुपये तक होने पर मैनेजमेंट शुल्क अधिकतम 0.06 फीसदी हो सकता है। एयूएम 50 हजार करोड़ से 1.50 लाख करोड़ तक हुआ तो 0.05% शुल्क लगेगा। 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होने पर अधिकतम शुल्क की सीमा 0.03 फीसदी होगी।


पीएफआरडीए चेयरमैन दीपक मोहंती ने कहा कि कम लागत वाले पेंशन फंडों के पास पूंजी नहीं है। गारंटी जोड़ने पर अतिरिक्त पूंजी आएगी। रिटर्न को आकर्षक रखना होगा ताकि वे सदस्यों को खींच सकें।

एलआईसी ने टेक महिंद्रा में हिस्सा बढ़ाया
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने टेक महिंद्रा लि. में अपनी हिस्सेदारी करीब 2 फीसदी बढ़ाकर 8.8 फीसदी कर ली है। एलआईसी ने टेक महिंद्रा के 1.9 करोड़ शेयर औसतन 1,050.77 रुपये के भाव पर खरीदा है।

चालू वर्ष में 2.7 फीसदी रह सकती है वैश्विक वृद्धि दर
महंगाई और बढ़ती ब्याज दरों से वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए यह साल और अगला वर्ष अनिश्चितताओं वाला रहेगा। आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) ने इसके साथ ही चालू वर्ष में वैश्विक वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाकर 2.7 फीसदी कर दिया है, जो नवंबर में 2.2 फीसदी था। अगले साल वैश्विक वृद्धि दर 2.9 फीसदी रहने का अनुमान है। ओईसीडी ने कहा, कोविड-19 महामारी के बाद पुनरुद्धार यूक्रेन पर रूस के हमले के चलते ऊर्जा कीमतों में आई तेजी से प्रभावित होगा। ऐसे में महामारी-पूर्व के वर्षों की तुलना में वृद्धि कम रहेगी। 2013-2019 में औसत वैश्विक वृद्धि 3.4 फीसदी रही थी। आगे का रास्ता जोखिमों भरा है। एजेंसी
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें