पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ गुरुवार को मुजफ्फरपुर की एक अदालत में शिकायत दर्ज कराई गई। हाल में विधानसभा चुनावों के दौरान उन्होंने कथित तौर पर बिहार के लोगों के बारे में आपत्तिजनक बयान दिए थे, जिसके विरोध में शिकायत की गई है।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में स्थानीय वकील सुधीर कुमार ओझा ने शिकायत की है, जिन्होंने टीएमसी सुप्रीमो के इस बयान पर आपत्ति जताई है कि भाजपा बिहार और उत्तरप्रदेश से गुंडे ला रही है। नेताओं, सिने हस्तियों और विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के खिलाफ अकसर याचिकाएं दायर करने के लिए प्रसिद्ध ओझा ने अदालत से आग्रह किया है कि बनर्जी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए जाएं।
उन्होंने बनर्जी के खिलाफ भादंसं की धारा 147 और 148 (दंगा), 295 और 295 ए (जानबूझकर अपमानित करना) और 511 (अपराध करने का प्रयास करना) के तहत मामला दर्ज किए जाने का आग्रह किया है। मामले पर आठ अप्रैल को सुनवाई हो सकती है।
विस्तार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ गुरुवार को मुजफ्फरपुर की एक अदालत में शिकायत दर्ज कराई गई। हाल में विधानसभा चुनावों के दौरान उन्होंने कथित तौर पर बिहार के लोगों के बारे में आपत्तिजनक बयान दिए थे, जिसके विरोध में शिकायत की गई है।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में स्थानीय वकील सुधीर कुमार ओझा ने शिकायत की है, जिन्होंने टीएमसी सुप्रीमो के इस बयान पर आपत्ति जताई है कि भाजपा बिहार और उत्तरप्रदेश से गुंडे ला रही है। नेताओं, सिने हस्तियों और विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के खिलाफ अकसर याचिकाएं दायर करने के लिए प्रसिद्ध ओझा ने अदालत से आग्रह किया है कि बनर्जी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए जाएं।
उन्होंने बनर्जी के खिलाफ भादंसं की धारा 147 और 148 (दंगा), 295 और 295 ए (जानबूझकर अपमानित करना) और 511 (अपराध करने का प्रयास करना) के तहत मामला दर्ज किए जाने का आग्रह किया है। मामले पर आठ अप्रैल को सुनवाई हो सकती है।