लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   truck rams into a roadside settlement in Mehnar of Vaishali district seven children dead

Bihar: वैशाली में सड़क किनारे बस्ती में घुसा ट्रक, 15 की मौत, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का एलान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: निर्मल कांत Updated Mon, 21 Nov 2022 11:56 AM IST
सार

घटना महनार-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देशरी थाना क्षेत्र के नयागांव टोला के पास हुई। एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बस्ती में जा घुसा। ट्रक ने यहां पूजा कर रहे करीब लोगों को रौंद दिया।

ट्रक हादसे के बाद रोते बिलखते परिजन
ट्रक हादसे के बाद रोते बिलखते परिजन - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के वैशाली जिले में रविवार की देर शाम भीषण सड़क हादसे में सात बच्चों समेत 15 लोगों की मौैत हो गई। कई लोग घायल हुए हैं। तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया है। जानकारी के मुताबिक हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर देसरी थाना क्षेत्र में नयागांव टोला के पास यह हादसा हुुआ है। पास के ब्रह्मस्थान में भुइयां बाबा की पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे। उसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक भीड़ को रौंदते हुए आगे जाकर पेड़ से टकरा गया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे में था। 



घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दुख जताया। उन्होंने कहा कि वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक द्वारा बच्चों सहित कई लोगों को कुचलने की घटना से मर्माहत हूं। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है तथा उन्हें पांच-पांच लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।


मृतकों में छह और आठ साल के बच्चे भी शामिल
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जिसमें कई की हालत गंभीर बताई गई है। मृतकों में छह और आठ साल के बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, घटना महनार-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देशरी थाना क्षेत्र के नयागांव टोला के पास हुई। एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बस्ती में जा घुसा। ट्रक ने यहां पूजा कर रहे करीब लोगों को रौंद दिया। 


वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घायलों में कई लोगों की हालत काफी गंभीर है। 


ट्रक चालक गिरफ्तार
इस बीच ट्रक के चालक को क्षतिग्रस्त वाहन से बचा लिया गया है। उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि महनार-हाजीपुर राजमार्ग पर तेज रफ्तार वाहन से नियंत्रण खो देने वाले चालक को पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया था। उसकी पहचान का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उसकी हालत स्थिर है। 

पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का किया एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर बताया कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के वैशाली में हुआ हादसा दु:खद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। घायल जल्द स्वस्थ हों। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रत्येक मृतक के परिजनों को दिए जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।"
विज्ञापन
 


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी बिहार के वैशाली में सड़क दुर्घटना में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।  


 

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की, मुआवजे का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली में हुए सड़क हादसे में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने मानक प्रक्रिया के तहत मृतकों और घायलों के परिजनों को अनुग्रह अनुदान देने और घायलों के इलाज के भी निर्देश दिए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;