लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   Pornographic Bhojpuri and caste-indicating songs banned in Bihar, police will take action

Bihar : राते नहीं बुता सकेंगे दीया, देवरा भी नहीं कर पाएगा...गंदे और जातिसूचक गाने बजाने पर होगी जेल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Fri, 17 Feb 2023 03:27 PM IST
सार

Bihar : अब "भरतार करे मालिस", "राते दिया बुता के पिया क्या क्या किया" और देवरा ढोढ़ी चटना बा" जैसे अश्लील गाने सुनने को नहीं मिलेंगे। साथ ही जातिसूचक गानों पर रोक लगा दिए गए हैं। ऐसे गाने बजाने वालों कार्रवाई की जाएगी।

Pornographic Bhojpuri and caste-indicating songs banned in Bihar, police will take action
बिहार पुलिस ने भोजपुर अश्लील और जातिसूचक गानों को बैन कर दिया। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भोजपुरी समेत किसी भी भाषा में अश्लील और जातिसूचक गाना बनाने-बजाने औन सुनने वाले ध्यान दें। अब "भरतार करे मालिस", "राते दिया बुता के पिया क्या क्या किया" और देवरा ढोढ़ी चटना बा" जैसे अश्लील गाने सुनने को नहीं मिलेंगे। साथ ही जातिसूचक गानों पर रोक लगा दिए गए हैं। ऐसे गाने बजाने वालों कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुख्यालय की ओर से एक आदेश जारी किया गया है। इसमें सभी जिले के पुलिस अधिकारियों को जाति सूचक और अश्लील गानों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के SP से कहा है कि अश्लील एवं विद्वेष फैलाने वाले गानों पर कार्रवाई करें। मुख्यालय का यह आदेश महाशिवरात्रि और होली पर्व को लेकर जारी किया गया है। 



इन गानों से समाज में अशांति फैलने की संभावना
विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी जिला पदाधिकारी और एसएसपी/एसपी को एक लेटर भेजा है। इसमें कहा गया है कि गायकों द्वारा अपने भोजपुरी गानों में अश्लील, द्विअर्थी, जातिसूचक, महिला एवं अनुसूचित जाति की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले शब्द का प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे गायक अपने गानों में किसी जाति का महिमामंडन करते हैं, तो किसी जाति को नीचा दिखाते हैं। इस तरह के गानों से समाज में अशांति फैलने की संभावना रहती है।


भोजपुर और सीवान में जारी किया गया था अलर्ट
कहा कि भोजपुर और सीवान में ऐसे गानों को लेकर 11 फरवरी को अलर्ट जारी किया गया था। लेकिन, जांच के बाद पाया गया कि अलर्ट के बावजूद भी ऐसे गाने बजाए जा रहे हैं। अश्लील और जातिसूचक भोजपुरी गानों से सामाजिक सौहार्द बिगड़ने तथा जातियों के बीच विद्वेष फैलने की संभावना बढ़ रही है। आगामी पर्व महाशिवरात्रि और होली के मद्देनजर इस तरह के गाने को लेकर अलर्ट किया जाता है। इन गानों के खिलाफ समाज में भी लगातार विरोध बढ़ रहे हैं। ऐसे गानों तथा सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed