लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar Nagar Nikay Chunav Result municipal election result first phase

Bihar Nagar Nikay Chunav Result: श्रम संसाधन मंत्री की मां चुनाव हारीं, BJP सांसद की पत्नी को भी जनता ने नकारा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: रोमा रागिनी Updated Tue, 20 Dec 2022 03:06 PM IST
सार

Bihar Nagar Nikay Chunav Result- प्रदेश के 37 जिलों की 156 नगर निकाय सीटों की मतगणना सुबह आठ से शुरू हो गई। औरंगाबाद, मुंगेर, बक्सर, कैमूर, मुजफ्फरपुर जिले सहित 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत सीटों के लिए वोटों की गिनती की गई।

बिहार निकाय चुनाव रिजल्ट
बिहार निकाय चुनाव रिजल्ट - फोटो : Social Media

विस्तार

बिहार नगर निकाय चुनाव के पहले चरण की सीटों के नतीजे सामने आए। पहले चरण के चुनाव में मतदाता ने 21,747 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया। पहले चरण का चुनाव परिणाम बेहद रोचक रहा। मंत्री की मां और बीजेपी सांसद की पत्नी हार गईं। वहीं भोजपुर जिले बिहिया और मुंगेर के तारापुर में एक ही परिवार के तीन-तीन लोग चुनाव जीत गए। कहीं जीत का फैसला टॉस से हुआ।


हाजीपुर नगर परिषद वार्ड संख्या 01 से ज्योत्सना कुमारी विजयी हुईं। ज्योत्सना कुमारी ने 53 वोट से जीत दर्ज की है। उन्होंने सांसद अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद को हराया है। वे जदयू से 2014 में वैशाली से लोकसभा चुनाव लड़ चुके विजय सहनी की बहू हैं। ज्योत्सना रमा निषाद की रिश्ते में चचेरी बहू हैं।




बता दें कि 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत सीटों के लिए वोटों की गिनती की गई। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।

  • पवन सिंह बख्तियारपुर के चेयरमैन बने हैं।




मंत्री की मां हारीं

जहरीली शराब कांड से चर्चा में रहे सारण जिले में दिघवारा के वार्ड नंबर 7 से प्रत्याशी मुनेश्वर कुमार ने बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की मां कलावती देवी को पराजित किया है। मुनेश्वर कुमार को 377 मत मिले, जबकि मंत्री की मां को 279 वोट मिले।


महाराजगंज पंचायत में टॉस से हुआ फैसला
सीवान जिले की महाराजगंज नगर पंचायत में एक वार्ड में टॉस से जीत का फैसला हुआ। वार्ड-6 से निवर्तमान वार्ड पार्षद रंजू देवी और प्रत्याशी संगीता को बराबर बोट मिले। जिसके बाद निर्वाचन पदाधिकारी और एसडीओ संजय कुमार ने मुकाबला टाई होने पर टॉस करके फैसला किया। जिसके बाद रंजू देवी टॉस जीत गईं और वार्ड 6 से विजयी घोषित की गईं। 

एक ही परिवार से तीन लोग जीते
भोजपुर के बिहिया में एक ही परिवार के तीन लोगों को मतदाता ने जीता दिया। इसें विजय कुमार गुप्ता उप मुख्य पार्षद, इनकी पत्नी पूजा देवी वार्ड 11 से पार्षद पर जीत हासिल कीं। वहीं चाची अंजू देवी वार्ड 10 पार्षद के पद पर जीती हैं।
विज्ञापन

बगहा में जनता ने परिवारवाद को नकारा
बगहा नगर निकाय चुनाव में जेडीयू एमएलसी भीष्म साहनी अपनी साख नहीं बचा सके। भीष्म साहनी की पत्नी वार्ड 35 में वार्ड पार्षद के लिए और पुत्रवधू चेयरमैन पद के लिए चुनाव मैेदान में उतरीं। दोनोंं को जनता ने वोट नहीं दिया।

156 नगर निकाय का फैसला
पहले चरण में 156 नगर निकाय के लिए रविवार को 59.62 फीसदी मतदान हुआ था। प्रथम चरण में कुल पदों की संख्या 3658 है। इसमें 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत के लिए मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद के पद के चुनाव हुए हैं। इसके अलावा 3346 वार्ड पार्षद सीटों पर चुनाव हुए हैं। एक मतदाता ने तीन पदों के लिए वोटिंग किया। 

पहली बार जनता ने चुना मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद 
इसके अलावा इस बार मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के लिए भी वोटिंग हुई। मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के लिए निर्वाचित पार्षद मिलकर वोट करते थे। इस बार सभी तीन पदों के लिए सीधे आम मतदाता ही चुनाव किया है। ऐसे ही नगर निगम में मेयर और उप मेयर का चुनाव किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;