लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   Clash in Bihar: Clashes between two groups in Siwan after a chicken shopkeeper was beaten to death, road block

Clash in Bihar : मुर्गा दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या के बाद सीवान में दो गुटों में संघर्ष, सड़क जाम कर हंगामा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीवान Published by: कुमार जितेंद्र ज्योति Updated Thu, 16 Mar 2023 09:13 AM IST
सार

Clashes in Siwan : गुठनी में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या से सनसनी फैली और कुछ ही देर बाद अब मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बथुलही में एक मुर्गा दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या की बात सामने आने के बाद हंगामा शुरू हो गया है। 

Clash in Bihar: Clashes between two groups in Siwan after a chicken shopkeeper was beaten to death, road block
सीवान में मौत पर बिलखते परिजन और बाएं मृतक का फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सीवान में गुरुवार की सुबह अच्छी नहीं रही। गुठनी में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या से सनसनी फैली और कुछ ही देर बाद अब मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बथुलही में एक मुर्गा दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या की बात सामने आने के बाद हंगामा शुरू हो गया है। मुर्गा दुकानदार की मौत की खबर के बाद दो गुटों में संघर्ष से स्थिति तनावपूर्ण है। ग्रामीणों से सड़क जाम कर दी थी। मुर्गा दुकानदार अलाउद्दीन की मौत के बाद तनाव की संवेदनशील सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बथुलही में कैंप कर रही है। स्थानीय थाने की पुलिस स्थिति को संभालने की कोशिश में लगी है।



सरसों खेत के बटाईदार पर था चोरी का आरोप
बथुलही गांव निवासी अलाउद्दीन मियां गांव के ही रघुनाथ यादव, इकबाल यादव, विक्की यादव का खेत बटाईदार के रूप में जुताई करते थे। ग्रामीणों ने बताया कि खेत के मालिक ने जबरन सरसों खेत से बिना हिस्सा लगाए ही उठा लिया था। इसी विवाद के बाद बटाईदार अलाउद्दीन मियां पर सरसों चोरी का आरोप भी लगाया था। एक दिन पहले जब विवाद हुआ तो गांव वालों ने पंचायती कर बात सुलझाने कहा। गुरुवार को पंचायती बुलाई गई थी। आरोप है कि सुबह पंचायती के लिए एक-दो लोग अलाउद्दीन मियां के दरवाजे पर पहुंचे थे, तभी रघुनाथ यादव, इकबाल यादव और विक्की यादव ने उनके सामने ही लाठी-डंडे से इतना पीटा कि मौत हो गई। 

Clash in Bihar: Clashes between two groups in Siwan after a chicken shopkeeper was beaten to death, road block
तीन थानों की पुलिस कैंप कर रही, ताकि इसे और कोई रंग नहीं दिया जा सके। - फोटो : अमर उजाला
बीचबचाव के दौरान छेड़खानी का भी आरोप
पिटाई के दौरान बीचबचाव में उतरी महिलाओं से भी अभद्र व्यवहार किया गया। महिलाओं के अनुसार, छेड़खानी भी की गई। अलाउद्दीन की मौत हो जाने के बाद तीनों फरार हो गए। मृतक अलाउद्दीन मियां की पत्नी एवं बेटी रुखसाना खातुन ने बताया कि बटइया पर हमलोग खेत जुताई करते हैं। एक तो सरसों नहीं दिया, उसपर चोरी का आरोप लगा दिया। कल के हंगामे के कारण डर से रात में किसी ने खाना नहीं बनाया-खाया। आज पंचायत से पहले अब्बा को पीटकर मार डाला। पीट-पीटकर हत्या के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया।

मुआवजा नहीं, जमीन बंदोबस्ती का निर्देश
शव को सड़क पर रख कर प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की ग्रामीण मांग कर रहे थे। पूरे इलाके में तनाव को देखते हुए अधिकारियों के साथ तीन थाने की पुलिस कैंप कर रही है, ताकि इसे कोई और रंग नहीं दिया जा सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसडीएम राम बाबू बैठा ने बताया कि एक व्यक्ति की तीन लोगों ने पीटकर हत्या की है और गवाहों के बयान के आधार पर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी। मृतक का परिवार बहुत ही गरीब है, लेकिन ऐसे केस में मुआवजा का प्रावधा नहीं है। जमीन की बंदोबस्ती का निर्देश दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed