लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   Chief Minister Nitish Kumar gave direct instructions for speedy recruitment of police in Bihar

Bihar : पुलिस नियुक्ति में देरी पर नीतीश ने लगाई मुख्य सचिव तक की क्लास, खड़ा कर कहा- तेजी से बहाली कराइए

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: कुमार जितेंद्र ज्योति Updated Mon, 27 Feb 2023 12:12 PM IST
सार

Bihar Police Recruitment : बिहार पुलिस दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सर्वोच्च अफसरों की जमकर क्लास भी ले ली। उन्होंने कहा कि सिर्फ निर्णय मत कराइए, बहाली कराइए। मुख्य सचिव, DGP और अपर मुख्य सचिव (गृह) को खड़ा कर पूछा कि अब बहाली कराइएगा न?” 

Chief Minister Nitish Kumar gave direct instructions for speedy recruitment of police in Bihar
थोड़ी देर पहले हाथ जोड़ने की बात कह रहे मुख्यमंत्री ने इस बार खड़ा कर पूछा सवाल। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार पुलिस दिवस 2023 के मौके पर मुख्यमंत्री पूरे रौ में थे। उन्होंने पुलिस बहाली की जरूरत तो बताई ही, तेजी से बहाली कराने के लिए राज्य के सर्वोच्च अफसरों की जमकर क्लास भी ले ली। उन्होंने नया-पुराना सारा हिसाब तो बता भी दिया, यह भी कह दिया कि यह लोग सिर्फ निर्णय करा रहे लेकिन बहाली नहीं करा रहे। संबोधन के अंत में उन्होंने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अपर मुख्य सचिव (गृह) को खड़ा कर पूछा कि अब बहाली कराइएगा न?” पटना के मिथिलेश स्टेडियम में बिहार पुलिस दिवस पर जन-सुरक्षा पर कड़ी बातों के साथ पुलिस बहाली के अभ्यर्थियों के लिए राहत वाली यह बातें निकलीं।



1.07 लाख हैं, 2.20 हजार रखना है पुलिसकर्मी
उन्होंने कहा कि सिपाही की संख्या तो बढ़ा दिए हैं, लेकिन अभी बहुत तेजी से सबकुछ करना है। एक समय एक लाख पर 115 पुलिसकर्मी दूसरे राज्यों में थे। बिहार का क्षेत्रफल कम है और आबादी में हम तीसरे नंबर पर हैं। बाकी जगहों पर लाख में अब 190-195 पुलिसकर्मी हैं। हमारा टारगेट भी 172 करने का निर्णय आप लोगों के साथ ही हुआ था। लेकिन, पहले वाला तय भी पूरा नहीं हुआ। अब तो नया लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि कुछ महीना पहले गांधी मैदान में आपलोग बता रहे थे कि एक लाख 8 हजार के करीब पुलिसकर्मी हैं। इतने दिन में हजार तो रिटायर कर गए होंगे। अब तो एक लाख 7 हजार ही होंगे। आपको 2 लाख 20 हजार करना है। आगे बढ़ाना है। 

Chief Minister Nitish Kumar gave direct instructions for speedy recruitment of police in Bihar
कुछ देर पहले बात कर सीएम संबोधन के लिए माइक पर पहुंचे तो दाग दिए सवाल। - फोटो : अमर उजाला
सर्वोच्च अफसरों को खड़ा करवा कर पूछ लिया
तेजी से बहाली और ट्रेनिंग कराइए। उन्होंने आगे फिर मुख्य सचिव का रुख किया- “यहीं बैठे हैं आमिर सुबहानी साहब। याद काहे नहीं करते हैं कि चार ही साल में हमलोग 10-10 हजार से ज्यादा नियुक्ति किए थे। फिर पता नहीं क्या कर दिए। कम करने लगे। पिछली बार हम 2022 में भी हम कहा था। तो अब खाली हमसे डिसीजन करवा लिए कि इतनी बहाली हमलोग करेंगे। त खाली डिसीजन करवाइएगा? कि बहाली कराइएगा? हम चाहते हैं कि बहाली हो।” इससे पहले उन्होंने डायल 112 की चर्चा करते हुए भी कहा था कि पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाइए और तेजी से हर जिले में काम कराइए। अपनी बात खत्म करने से पहले मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आर. एस. भट्टी, अपर मुख्य सचिव (गृह) चैतन्य प्रसाद को कहा- "खड़े होकर बताइए...आप लोग जल्दी अब बहाली कराइएगा न?”
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed