न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सारण
Updated Wed, 21 Oct 2020 08:06 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सारण जिले की परसा विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार चंद्रिका राय के समर्थन में बुधवार को एक चुनावी जनसभा का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेज प्रताप यादव की पत्नी और चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय भी मौजूद थीं। कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए, जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश बुरी तरह भड़क गए।
नीतीश कुमार ने नारे लगाने वालों से कहा, 'अगर आप हमें वोट नहीं देना चाहते हैं तो मत दीजिए, लेकिन अवरोध मत तैयार करिए।' उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि ये किसके इशारे पर आए हैं। इससे पहले उन्होंने तेजप्रताप यादव के विवाह से जुड़ी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक पढ़ी-लिखी लड़की के साथ हुआ व्यवहार सभी ने देखा है और महिलाओं के खिलाफ इस प्रकार का व्यवहार अनुचित है ।
बता दें कि परसा सीट से चंद्रिका राय जदयू के उम्मीदवार हैं जिनकी पुत्री एश्वर्य राय का विवाह तेजप्रताप के साथ हुआ था। दोनों के रिश्ते आगे नहीं बढ़ पाए और फिलहाल उनके तलाक का मामला अदालत में है। इस वजह से दोनों परिवारों के बीच खराब हुए संबंधों के बाद चंद्रिका राय ने नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का दामन थाम लिया था। चंद्रिका राय ने पिछला चुनाव राजद के टिकट पर जीता था।
नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘चंद्रिका राय को हम 1985 से जानते हैं, जब हम दोनों विधायक बने थे। आज इनके (चंद्रिका राय) साथ जो व्यवहार हुआ है, हमको लगता है कि प्रकृति इसके बारे में जरूर ध्यान रखेगी' एश्वर्या और तेजप्रताप की शादी से जुड़े घटनाक्रम के संदर्भ में कुमार ने हैरत जताते हुए कहा, इतनी पढ़ी लिखी महिला है और इनके साथ जैसा व्यवहार हुआ, वह किसी को अच्छा नहीं लगा।
बिहार के सारण जिले की परसा विधानसभा क्षेत्र में तेजप्रताप यादव की पत्नी एश्वर्या राय बुधवार को पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं। अपने पिता और जदयू प्रत्याशी चंद्रिका राय के प्रचार के लिए छपरा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जनता से राजद को हराने और पिता को जिताने की अपील की। अपने संबोधन के बाद एश्वर्या ने मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर भी छुए।
सारण जिले की परसा विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार चंद्रिका राय के समर्थन में बुधवार को एक चुनावी जनसभा का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेज प्रताप यादव की पत्नी और चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय भी मौजूद थीं। कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए, जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश बुरी तरह भड़क गए।
नीतीश कुमार ने नारे लगाने वालों से कहा, 'अगर आप हमें वोट नहीं देना चाहते हैं तो मत दीजिए, लेकिन अवरोध मत तैयार करिए।' उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि ये किसके इशारे पर आए हैं। इससे पहले उन्होंने तेजप्रताप यादव के विवाह से जुड़ी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक पढ़ी-लिखी लड़की के साथ हुआ व्यवहार सभी ने देखा है और महिलाओं के खिलाफ इस प्रकार का व्यवहार अनुचित है ।
बता दें कि परसा सीट से चंद्रिका राय जदयू के उम्मीदवार हैं जिनकी पुत्री एश्वर्य राय का विवाह तेजप्रताप के साथ हुआ था। दोनों के रिश्ते आगे नहीं बढ़ पाए और फिलहाल उनके तलाक का मामला अदालत में है। इस वजह से दोनों परिवारों के बीच खराब हुए संबंधों के बाद चंद्रिका राय ने नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का दामन थाम लिया था। चंद्रिका राय ने पिछला चुनाव राजद के टिकट पर जीता था।
नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘चंद्रिका राय को हम 1985 से जानते हैं, जब हम दोनों विधायक बने थे। आज इनके (चंद्रिका राय) साथ जो व्यवहार हुआ है, हमको लगता है कि प्रकृति इसके बारे में जरूर ध्यान रखेगी' एश्वर्या और तेजप्रताप की शादी से जुड़े घटनाक्रम के संदर्भ में कुमार ने हैरत जताते हुए कहा, इतनी पढ़ी लिखी महिला है और इनके साथ जैसा व्यवहार हुआ, वह किसी को अच्छा नहीं लगा।
ऐश्वर्या ने छुए नीतीश कुमार के पैर
बिहार के सारण जिले की परसा विधानसभा क्षेत्र में तेजप्रताप यादव की पत्नी एश्वर्या राय बुधवार को पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं। अपने पिता और जदयू प्रत्याशी चंद्रिका राय के प्रचार के लिए छपरा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जनता से राजद को हराने और पिता को जिताने की अपील की। अपने संबोधन के बाद एश्वर्या ने मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर भी छुए।