Hindi News
›
Bihar
›
Bihar: Do not wait from April 1, caste inquirers will come to your door from 15
{"_id":"6412805b49f2b8fac60102d6","slug":"bihar-do-not-wait-from-april-1-caste-inquirers-will-come-to-your-door-from-15-2023-03-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bihar : एक अप्रैल से न करें इंतजार, 15 से जाति पूछने वाले आएंगे आपके द्वार...परिवार प्रमुख लेंगे शपथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar : एक अप्रैल से न करें इंतजार, 15 से जाति पूछने वाले आएंगे आपके द्वार...परिवार प्रमुख लेंगे शपथ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Thu, 16 Mar 2023 08:05 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Bihar: 15 अप्रैल से जाति आधारित गणना के दूसरे चरण की शुरुआत होगी। इस दौरान गणना करने वाले लोगों से 17 सवाल पूछेंगे।
15 अप्रैल से जाति आधारित गणना के दूसरे चरण की शुरुआत होगी। पहले एक अप्रैल से इसकी शुरुआत होने वाली थी। इस चरण में सारी जानकारी देने के बाद परिवार के प्रमुख शपथ लेंगे कि उनके द्वारा दी गई सारी जानकारी सही है। इस दौरान गणना करने वाले लोगों से 17 सवाल पूछेंगे। इसमें परिवार के सदस्यों का नाम पिता या पति का नाम, परिवार के प्रधान से संबंध, आयु, लिंग, वैवाहिक स्थिति, धर्म जाति का नाम, शैक्षणिक योग्यता, कार्यकलाप, आवासीय स्थिति, अस्थाई या प्रवासी, पता, आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है कि नहीं, आपके पास कितनी दो पहिया और 4 पहिया वाहन हैं, कृषि भूमि कितनी है, आवासीय भूमि कितनी है, आपका मासिक आय कितना है यह सब भी पूछा जाएगा।
इन सब के बाद आपके द्वारा जानकारी जो दी गई है वह सही है या नहीं इसकी पुष्टि परिवार के प्रधान करेंगे। यानी वह शपथ लेंगे। अधिकारी की मानें तो पहले चरण में मकानों के सीरियल नंबर के आधार पर कि दूसरे चरण की गणना होगी इसे भी ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन गणना का कार्य किया जाएगा।
ज्ञान भवन में भी दी जाएगी ट्रेनिंग
बता दें कि दूसरे चरण की गणना को समय से पूरा करने के लिए अधिकारियों को बीपार्ड में ट्रेनिंग दी जा रही है। 16 मार्च तक अपर समाहर्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कल्याण, पदाधिकारी और आईटी मैनेजर की ट्रेनिंग होगी। इसके बाद 18 और 19 मार्च को पटना के ज्ञान भवन में सीओ वीडियो नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। 20 से 25 मार्च तक जिला स्तरीय प्रशिक्षण होगा। 26 से 11 अप्रैल तक गणना करने वालों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
जाति आधारित गणना की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद बिहार सरकार के अधिकारी।
- फोटो : अमर उजाला
दूसरे चरण की ट्रेनिंग दी गई
बिहार लोक प्रशासन एवम् ग्रामीण विकास संस्थान,पटना (बीपार्ड) में जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्राप्ति के उपरांत मो.सोहैल, I.A.S., सचिव,सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार ने प्रोफेशनल डेवलपमेंट कोर्स कैपेसिटी बिल्डिंग हेतु सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट रजनीश कुमार, उप सचिव, मो. एम. एस.अंसारी, उप सचिव, शिवेंदु रंजन,उप निदेशक, बीपार्ड,पटना एवं बेल्ट्रॉन के इंजीनियर व अन्य पदाधिकारी के समक्ष समस्तीपुर, मधुबनी, गया, पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण एवं पश्चिम चंपारण जिला के प्रशिक्षु अपर समाहर्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, आई. टी.मैनेजर एवं मास्टर ट्रेनरों को ट्रेनिंग दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।