लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   Bhagalpur News ›   Stones pelted on Ishakchak police who went to arrest the accused in Bhagalpur, three personnel injured

Bhagalpur: आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर पथराव, इशाकचक थाने के ड्राइवर सहित तीन पुलिसकर्मी घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भागलपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sat, 18 Mar 2023 05:37 PM IST
सार

बरारी थाना क्षेत्र में आरोपी गौरव हरि को गिरफ्तार करने गई इशाकचक थाना पुलिस पर आरोपी के समर्थकों ने पथराव कर दिया। इस घटना में इशाकचक थाने के तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।

Stones pelted on Ishakchak police who went to arrest the accused in Bhagalpur, three personnel injured
इशाकचक थाना, भागलपुर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

बिहार के भागलपुर में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। यहां बदमाशों को कानून का जरा भी डर नहीं है। ताजा मामला बरारी थाना क्षेत्र का है जहां डीआईजी ऑफिस के पीछे पुलिस पर देर रात बदमाशों ने हमला कर दिया। दरअसल, इशाकचक थाना की पुलिस रात के दो बजे के करीब आरोपी गौरव हरि को गिरफ्तार करने गई थी। लेकिन जैसे ही पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी, उक्त आरोपी के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया। इस घटना में इशाकचक पीटीसी रितेश सिंह, सिपाही रंजन कुमार और ड्राइवर आसिफ घायल हो गए। हालांकि पुलिसकर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए उक्त आरोपी को उसके ठिकाने से दबोच लिया।

Stones pelted on Ishakchak police who went to arrest the accused in Bhagalpur, three personnel injured
इशाकचक थाना के मुंशी रितेश सिंह पर किया पथराव - फोटो : अमर उजाला
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम वज्र पुलिस के साथ वाहन से जैसे ही आरोपी के ठिकाने पर पहुंची। तभी वहां उन्हें देखते ही उन पर पथराव शुरू हुआ। गौरतलब हो कि आरोपी गौरव हरि पर आर्म्स एक्ट, मारपीट और दबंगई जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी गौरव पांच बार जेल जा चुका है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गौरव और उसका साथी चीकू यादव कटहलबाड़ी स्थित एक घर में छिपा हुआ है। उसके बाद पुलिस रात में ही छापेमारी करने चली गई। लेकिन गिरफ्तार करने के समय उसपर पथराव कर दिया गया। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

वहीं, घटना के दौरान चोटिल ड्राइवर और पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए जिले के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी गौरव हरि की गिरफ्तारी के बाद दूसरे मुख्य अपराधी चीकू यादव ने भी सीजीएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों आर्म्स एक्ट के आरोपी हैं। सूत्रों की मानें तो पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी कर सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed