बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस को एके-47 रायफलों का जखीरा मिला है। बरहद और तौफीर गांव के बीच बहियार में एक कुंए से पुलिस ने 12 रायफलें बरामद की हैं। पुलिस को यह जानकारी तौफीर आलम से मिली थी,जिसे हजारीबाग में गिरफ्तार किया गया था। एसपी बाबू राम के नेतृत्व में एएसपी अभियान राणा नवीन सिंह और एएसपी हरिशंकर ने रात भर छापामारी कर रायफलें बरामद की।
एसपी बाबू राम ने बताया कि 29 अगस्त को जमालपुर पुलिस ने तीन एके-47 रायफलों के साथ मोहम्मद इमरान को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने तीन एके-47 रायफलों के साथ इमरान की बहन रिजवाना और मोहम्मद शमशेर को बरदह गांव से गिरफ्तार किया था। इस दौरान यह बात पता चली थी कि जबलपुर ऑर्डिनेंस डिपो से तस्करी कर 60-70 एके-47 रायफल मुंगेर लाई गई हैं।
इस जानकारी के बाद मोहम्मद शमशेर को पुलिस रिमांड पर लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आमना खातून के घर के पीछे जमीन के नीचे दबी दो एके-47 रायफल बरामद कीं। वहीं, छापामारी के दौरान मोहम्मद एजाजुल और मोहम्मद भुट्टो के घर से दो डीबीएल बंदूक मिलीं।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मामले में हथियार तस्कर मजीत उर्फ मुंजी भी शामिल है। पुलिस मंजीत को खोजने में लगी थी। इसी दौरान सूचना मिली कि बरदह गांव में मोहम्मद एजाजुल हक का बेटा तौफीर कारतूस से भरी पॉलीथिन शमशेर के घर में फेंक कर भाग गया है। इस पॉलीथिन में एके-47, इंसास व एसएलआर आदि की गोलियां बरामद हुईं। पुलिस ने तौफीर को भी निशाने पर ले लिया।
तौफीर को विशेष पुलिस टीम ने हजारीबाग से गिरफ्तार किया। पूछताछ में तौफीर ने पुलिस को एके-47 की तस्करी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। तौफीर ने पुलिस को बताया कि बहियार में बने कुएं में कई एके-47 रायफलें रखी गई हैं। इसी आधार पर पुलिस ने गुरुवार की देर रात छापामारी कर 12 रायफलें बरामद कीं।
बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस को एके-47 रायफलों का जखीरा मिला है। बरहद और तौफीर गांव के बीच बहियार में एक कुंए से पुलिस ने 12 रायफलें बरामद की हैं। पुलिस को यह जानकारी तौफीर आलम से मिली थी,जिसे हजारीबाग में गिरफ्तार किया गया था। एसपी बाबू राम के नेतृत्व में एएसपी अभियान राणा नवीन सिंह और एएसपी हरिशंकर ने रात भर छापामारी कर रायफलें बरामद की।
एसपी बाबू राम ने बताया कि 29 अगस्त को जमालपुर पुलिस ने तीन एके-47 रायफलों के साथ मोहम्मद इमरान को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने तीन एके-47 रायफलों के साथ इमरान की बहन रिजवाना और मोहम्मद शमशेर को बरदह गांव से गिरफ्तार किया था। इस दौरान यह बात पता चली थी कि जबलपुर ऑर्डिनेंस डिपो से तस्करी कर 60-70 एके-47 रायफल मुंगेर लाई गई हैं।
इस जानकारी के बाद मोहम्मद शमशेर को पुलिस रिमांड पर लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आमना खातून के घर के पीछे जमीन के नीचे दबी दो एके-47 रायफल बरामद कीं। वहीं, छापामारी के दौरान मोहम्मद एजाजुल और मोहम्मद भुट्टो के घर से दो डीबीएल बंदूक मिलीं।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मामले में हथियार तस्कर मजीत उर्फ मुंजी भी शामिल है। पुलिस मंजीत को खोजने में लगी थी। इसी दौरान सूचना मिली कि बरदह गांव में मोहम्मद एजाजुल हक का बेटा तौफीर कारतूस से भरी पॉलीथिन शमशेर के घर में फेंक कर भाग गया है। इस पॉलीथिन में एके-47, इंसास व एसएलआर आदि की गोलियां बरामद हुईं। पुलिस ने तौफीर को भी निशाने पर ले लिया।
तौफीर को विशेष पुलिस टीम ने हजारीबाग से गिरफ्तार किया। पूछताछ में तौफीर ने पुलिस को एके-47 की तस्करी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। तौफीर ने पुलिस को बताया कि बहियार में बने कुएं में कई एके-47 रायफलें रखी गई हैं। इसी आधार पर पुलिस ने गुरुवार की देर रात छापामारी कर 12 रायफलें बरामद कीं।