भारत में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों को पसंद करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक वाहन की सवारी करना चाहते हैं। तो इस खबर को जरूर पढ़ें। इस खबर में हम आपको ऐसी तरकीब की जानकारी देने जा रहे हैं। जिसके बाद आपको इलेक्ट्रिक बाइक या कार को खरीदने की जरूरत नहीं होगी। बिना खरीदे ही आप अपनी पसंद की इलेक्ट्रिक कार या बाइक की सवारी कर पाएंगे।
क्या है ऑफर
इस ऑफर के तहत कंपनी इलेक्ट्रिक कार और बाइक्स को सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ पेश कर रही है। ईवी को रखने के इच्छुक लोग मंथली सब्सक्रिप्शन पर अपनी पसंद की इलेक्ट्रिक कार या बाइक को चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें -
Golden Hour Importance: सड़क हादसे के बाद गंभीर रूप से घायलों की गोल्डन ऑवर में करें मदद, बच जाएगी जान
किस कंपनी ने दिया ऑफर
मंथली सब्सक्रिप्शन पर अपनी पसंद की इलेक्ट्रिक कार या बाइक देने वाली कंपनी swytchd है। यह बंगलुरू आधारित स्टार्टअप है। जो देश के कई शहरों में अपनी सेवाओं को दे रहा है। इस कंपनी ने सब्सक्रिप्शन स्कीम को देने के लिए ज्यादा कड़ी शर्तें भी नहीं रखी हैं।
यह भी पढ़ें -
Car Number Plate Meaning: वाहनों की नंबर प्लेट के रंग में छिपा होता है बड़ा राज, क्या जानते हैं आप
किन बाइक्स का मिलेगा विकल्प
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक चार इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों में से एक को चुनने का ऑप्शन मिलता है। इनमें ओला का एसवन प्रो, रिवोल्ट की आरवी 400 बाइक, हीरो फोटोन एचएक्स स्कूटर और एथर का इलेक्ट्रिक 450 एक्स स्कूटर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें -
ADAS: जानें क्या होता है ADAS, खतरा होने पर कैसे खुद रुक जाती है कार
कितने देने होंगे रुपये
इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर को मंथली सब्सक्रिप्शन पर लेने के लिए काफी कम रुपये देने होंगे। सबसे कम कीमत में हीरो फोटोन एचएक्स को लिया जा सकता है। इसके लिए 3999 रुपये प्रति महीना देना होगा। रिवोल्ट आरवी 400 के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन के तहत 4999 रुपये देने होंगे। एथर 450 एक्स और ओला एसवन प्रो के लिए मंथली 5499 रुपये देने होंगे।
यह भी पढ़ें -
EV Crash Test: भारतीय EV कितनी सुरक्षित हैं, जानें क्रैश टेस्ट में कौन सी इलेक्ट्रिक कार है बेस्ट