इंडिया में जैसे जैसे कारों के नए मॉडल लॉन्च होते जा रहे हैं वैसे ही कारों में नए फीचर्स भी जोड़े जा रहे हैं। नए फीचर्स के कारण कारें अब पहले से ज्यादा स्मार्ट हो रही हैं। ऐसे ही कुछ सेफ्टी फीचर्स के कारण रोड पर सुरक्षित ड्राइविंग करने में मदद मिल रही है। इन फीचर्स में से एक बेहतरीन सेफ्टी फीचर है ADAS। एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम जिसे शॉर्ट में ADAS भी कहा जाता है। इससे किस तरह सुरक्षित ड्राइविंग में मदद मिलती है, इस खबर में हम आपको बता रहे हैं।
क्या होता है ADAS?
ADAS का मतलब एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम है जिसमें कई टेक्नोलॉजिकल फीचर्स शामिल होते हैं। इन फीचर्स को कार के सुरक्षा पहलुओं को बेहतर बनाने के लिए ही डिजाइन किया गया है। इस फीचर से लैस कार सड़क पर चलते समय खुद ही किसी खतरे, वाहन, वस्तु या व्यक्ति की मौजूदगी को भांप लेती है। इसके बाद ये ड्राइवर को अलर्ट भी करती है जिससे हादसों को टालने में मदद मिलती है। सीधे शब्दों में कहें तो ये रडार, कैमरा, सेंसर्स और ऐसी ही कई टेक्नोलॉजी का मिश्रण होता है।
ADAS के क्या हैं फायदे
मान लीजिये कि आप एक ऐसी कार में हैं जिसमें ये फीचर है और ड्राइव करते समय अगर किसी कारण से आपका ध्यान भटक गया। ध्यान भटकने के कारण अगर आपकी कार दूसरी लेन में जाती है या फिर आपकी कार के सामने कोई दूसरी कार, व्यक्ति आ जाता है तो ऐसी कंडीशन में ये फीचर आपको अलर्ट कर हादसे से बचाने में मददगार साबित होगा। इसके एक्टिव रहने पर दुर्घटना होने के चांस कम हो जाएंगे।
ADAS के कितने लेवल होते हैं
इसके लेवल किसी भी कार को सुरक्षित बनाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले ऑटोमेशन पर निर्भर होते हैं। फिलहाल इसके पांच लेवल मौजूद हैं जिसमें जीरो लेवल पर ये कार को अपने कंट्रोल में लेने का काम नहीं करते लेकिन ड्राइवर को अलर्ट करते हैं। पहले लेवल में ADAS कार के कुछ फंक्शन को खुद कंट्रोल करता है। इसी तरह से जैसे-जैसे लेवल बढ़ते जाते हैं इसके फंक्शन भी बढ़ते जाते हैं। मौजूदा समय में लेवल-5 वाली ADAS कार में सेल्फ ड्राइविंग मोड की फैसिलिटी मिल जाती है, जैसा कि टेस्ला की कार में देखा जा सकता है।
इंडिया में किन कारों में है ADAS
वैसे तो मॉर्डन सेफ्टी टेक्नोलॉजी लग्जरी कारों तक ही सीमित रही है लेकिन इंडिया में भी कुछ सस्ती कारों में ADAS सेफ्टी फीचर मिल रहा है। इन कारों में महिंद्रा की एक्सयूवी 700, एमजी एस्टर, होंडा सिटी ई:एचईवी जैसी कारों में मिलता है।