कार की सर्विस समय पर करवाने से आप कई परेशानियों से बच जाते हैं। लेकिन अगर सर्विस के लिए समय बचा हुआ है और कार में कुछ परेशानियां आ रही हैं। तो ऐसा एक बेहद जरूरी पार्ट स्पार्क प्लग के खराब होने के कारण भी होता है। ये होता तो काफी छोटा है लेकिन इसका सही तरीके से काम करना काफी जरूरी होता है।
कार स्टार्ट करने में परेशानी
जब आपकी कार में लगा हुआ स्पार्क प्लग खराब हो जाता है। तो कार स्टार्ट करने में परेशानी होने लगती है। इंजन को पावर देने से पहले आपको कई बार इग्निशन में चाबी लगाकर घुमाना पड़ता है। कई बार ऐसा करने के बाद अचानक कार स्टार्ट हो जाती है।
यह भी पढ़ें - Car Suspension: कार का सस्पेंशन कभी नहीं होगा खराब, जानें फिट रखने का सही तरीका
एवरेज कम होना
अगर कार में सभी पार्ट सही तरीके से कम कर रहे हैं। कार को ज्यादा तेज चलाने की जगह आप स्पीड बरकरार रखते हैं। कार की सर्विस भी समय पर करवाते हैं और टायर में हवा भी सही रहती है। तो कार से अच्छी एवरेज मिलती है। लेकिन ऐसा होने के बाद भी कार में एवरेज की परेशानी आ रही है। तो स्पार्क प्लग को जरूर चेक करना चाहिए।
यह भी पढ़ें - CNG: कार में बाहर से सीएनजी लगवाना कितना नुकसानदेह, सिर्फ पांच पॉइंट्स में जानें हर बात
आवाज और वाइब्रेशन ज्यादा होना
कार में लगे स्पार्क प्लग खराब हो जाएं तो इसका एक नुकसान ये भी होता है। स्पार्क प्लग खराब होने के बाद कार में ज्यादा आवाज आने लगती है और कार पहले से ज्यादा वाइब्रेशन भी करती है।
यह भी पढ़ें - Car AC: कार के एसी से जल्दी ठंडी हवा पाने का ये है आसान उपाय, सिर्फ एक बटन से होगा काम
एक्सेलेरेशन में कमी
आपकी कार में सभी कुछ ठीक है। लेकिन अगर एक्सेलेरेटर दबाने पर कार स्पीड पकड़ने में समय ले रही है। तो भी इसकी पूरी संभावना होती है कि कार के स्पार्क प्लग खराब हो गए हों।
यह भी पढ़ें - High Beam Light: हाई बीम पर चलाते हैं कार तो हो जाएं सतर्क, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान