लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   West Bengal ›   Subhas Chandra Bose: CM Mamata taunts PM, said naming islands for fame

Subhas Chandra Bose: सीएम ममता ने कसा पीएम पर तंज, कहा- नाम कमाने के लिए कर रहे द्वीपों का नामकरण

अमर उजाला ब्यूरो, कोलकाता Published by: Harendra Chaudhary Updated Mon, 23 Jan 2023 08:06 PM IST
सार

कोलकाता के रेड रोड पर आयोजित नेताजी को श्रद्धांजलि कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, कुछ लोग नाम कमाने के लिए नए सिरे से द्वीपों का नामकरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा, आज बहुत से लोग शहीद स्वराज द्वीप नामकरण कर रहे हैं...

Subhas Chandra Bose: CM Mamata taunts PM, said naming islands for fame
ममता बनर्जी - फोटो : ANI (File Photo)

विस्तार

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर तीखा हमला बोला। कोलकाता के रेड रोड पर आयोजित नेताजी को श्रद्धांजलि कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, कुछ लोग नाम कमाने के लिए नए सिरे से द्वीपों का नामकरण कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, आज बहुत से लोग शहीद स्वराज द्वीप नामकरण कर रहे हैं। नेताजी ने अंडमान में जिस दिन पैर रखा था, उसी दिन इन द्वीपों का नामकरण कर दिया था। उन्होंने भविष्य के लिए योजनाएं और रूपरेखाएं बनाईं। नेताजी ने आजाद हिंद फौज का गठन किया। उन्होंने जय हिंद का नारा दिया। यह एक ऐसा नारा बना है जिसने पूरे भारत को एक किया और विरोधी ताकतों को कुचल दिया।

वे यहीं नहीं रूकीं, केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा, मेरी बुद्धि थोड़ी कम है, इसलिए शायद मैं समझ नहीं पा रही हूं। आपसे सीखने के लिए बहुत कुछ है, मैं सीखना चाहती हूं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने बनाया योजना आयोग। वह योजना आयोग आज नहीं है। उसे खत्म कर दिया गया है। सोमवार दोपहर राज्य सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रेड रोड पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस अवसर पर नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

ममता ने सवाल उठाया, बहुत से गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी हैं, जिनके बारे में कोई नहीं जानता। बहुत से स्वतंत्रता सेनानी हैं, जिन्हें याद तक नहीं किया जाता। हमारा कर्तव्य है कि हम अपने वीरों को याद रखें। उन्होंने कहा, सुभाष चंद्र बोस एक नायक हैं। उन्होंने देश के लिए बहुत कठिनाइयों का सामना किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed