लीबिया पर 40 साल से ज्यादा समय तक राज करने वाला तानाशाह मुअम्मर अल गद्दाफी 20 अक्टूबर 2011 को मारा गया। दरअसल, साल 2011 में अरब देशों में हुई क्रांति के बाद गद्दाफी की जड़े हिल गई और सैन्य हमले में उसका काम तमाम कर दिया गया। रिपोर्ट में देखिए गद्दाफी की कहानी।