अमेरिका ने यूनेस्को से अलग होने का फैसला किया है और इससे फैसले के पीछे की वजह इजरायल को बताया जा रहा है। अमेरिका का कहना है कि यूनेस्को में लंबे समय से एंटी-इजरायल प्रस्ताव पारित हो रहे हैं जो उनके यूनेस्को से बाहर होने की वजह है। यूनेस्को से अमेरिका तो अलग हो गया लेकिन इसका यूनेस्को पर कितना पड़ेगा, इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं।