शांति का नोबेल पुरस्कार पा चुकी और लड़कियों को पढ़ाई का अधिकार दिलाने के लिए लड़ रही मलाला युसुफजाई को भी ट्रोल होना पड़ा। जब कट्टरपंथियों को मलाला से जीतने की कोई राह न सूझी तो उन्होंने एक तस्वीर का सहारा लेते हुए मलाला को पॉर्न स्टार मिया खलीफा बताते हुए मलाला को सोशल मीडियो पर ट्रोल किया।