अमेरिका के राइटर जॉर्ज सांडर्स को इस साल के मैन बुकर पुरस्कार से नवाजा गया है। जॉर्ज सांडर्स को उनकी किताब 'लिंकन इन द बार्डो' के लिए यह पुरस्कार दिया गया। सांडर्स को 50 हज़ार डॉलर का ईनाम भी दिया गया है। सांडर्स बुकर पुरस्कार जीतने वाले दूसरे अमेरिकी लेखक बन गए हैं । आइए जानते हैं जॉर्ज सांडर्स और उनकी किताब के बारे में रोचक बातें...