लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
आगरा में अमर उजाला के ‘काव्य महाकुंभ’ में मशहूर हास्य कवि पवन आगरी से अमर उजाला टीवी ने खास बातचीत की। इंटरव्यू की शुरुआत में हास्य कवि पवन आगरी ने देश के ताजा माहौल पर कटाक्ष करते हुए कहा “...कुछ ऐसे भी लोग हैं जो मेरा पूरा हिंदूस्तान खा गए”।