हरदिल अजीज डैशिंग विनोद खन्ना खुले दिल के इंसान रहे। कभी किसी तरह का दुराव छिपाव नहीं। अच्छी फिल्में की तो भी ठीक। दोस्तों के कहने पर कुछ बुरी फिल्में की तो इसे भी मानने से इनकार नहीं किया। अमर उजाला टीवी के आर्काइव से हम आपके लिए लाएं हैं विनोद खन्ना का ऐसा ही एक बेबाक इंटरव्यू।