लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा, इसका जवाब पता हो और पाबंदी हो कि ये किसी को बताना नहीं है तो सोचिए ऐसा इंसान दो साल से किस हाल में होगा। एक अच्छे लेखक को मिला ये वरदान भी है और अभिशाप भी। लेकिन ऐसे लेखक की कलम जब बोलती है तो दुनिया ताली बजाती है। ये कलमकार है मनोज मुंतशिर, जिन्होंने बाहुबली के मशहूर संवादों के बाद एक बार फिर बाहुबली 2 में अपनी कलम का जोर दिखाया है। मनोज कुछ दिन पहले अमर उजाला टीवी कार्यालय आए थे और तब हमने उनसे की थी ये खास मुलाकात।