बंटवारे पर यूं तो हिंदी सिनेमा में तमाम फिल्में बनी हैं, लेकिन अगर कोई कोठा बंटवारे की लाइन पर आ जाए और दोनों तरफ के लोगों में इस बात पर जंग हो जाए कि कोठा किस तरफ रहेगा, तो कहानी थोड़ी हटके हो ही जाती है। इसी थीम पर बनी है मशहूर बांग्ला फिल्म ‘राजकाहिनी’ की हिंदी रीमेक ‘बेगम जान’। फिल्म में लीड किरदार कर रहीं विद्या बालन और फिल्म के निर्माता महेश भट्ट से अमर उजाला टीवी ने की ये खास मुलाकात।
अगला वीडियो:
17 अप्रैल 2017
8 अप्रैल 2017
8 अप्रैल 2017
3 अप्रैल 2017
27 मार्च 2017