लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
शुक्ल पक्ष में इस बार स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने राजनीतिक पार्टियों से लेकर देश में किसानों की समस्याओं तक दिल खोलकर की बात और अमर उजाला के एसोसिएट एडिटर पंकज शुक्ल के साथ बेबाकी से बात करते हुए रखा अपना शुक्ल पक्ष। योगेंद्र यादव ने वैकल्पिक राजनीति को फास्ट फूड बताया तो वहीं, किसानों के दुख को जाहिर करते हुए कहा कि, ‘आमद-खर्च-आपद-कर्ज, ये है किसान की कहानी’।