मशहूर होने के बाद रानू मंडल की बेटी एलिजाबेथ साती रॉय उनसे मिलने पहुंचीं जो कई सालों से उनसे दूर रह रही थीं। सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आने के बाद कई यूजर्स ने कहा कि वो मां की पॉपुलरिटी को भुनाना चाहती हैं। आखिर इतने सालों से अलग रह रही एलिजाबेथ को अब रानू मंडल की याद क्यों आईं। अब इस पर रानू मंडल का क्या सोचना है उन्होंने खुद बताया है।