लता मंगेशकर की आवाज से तुलना होने वाली रानू मंडल अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है। रेलवे स्टेशन पर अतींद्र चक्रबर्ती के बनाए दो मिनट के वीडियो ने रातों-रात उसे स्टार बना दिया। यहां तक कि रानू मंडल को अब बड़े बड़े ऑफर भी मिलने लगे हैं। अतींद्र चक्रबर्ती ही रानू मंडल का सारा कामकाज देख रहे हैं। रानू उन्हें बेटे की तरह मानती है। इसी बीच रानू की बेटी एलिजाबेथ साती रॉय ने अतींद्र चक्रबर्ती पर गंभीर आरोप जड़ दिए हैं।