रानू मंडल (Ranu Mondal) की किस्मत बदलने के पीछे जिस शख्स का हाथ है वह अतींद्र चक्रवर्ती (Atindra Chakraborty) हैं। अतींद्र ने ही रानू का पश्चिम बंगाल के रानाघाट पर गाना गाते हुए वीडियो बनाया था और सोशल मीडिया पर साझा किया था। देखते ही देखते रानू का वीडियो वायरल हो गया और वह रातोंरात स्टार बन गईं। रानू को मशहूर कराने वाले अतींद्र ने सोशल मीडिया पर अब एक और वीडियो साझा किया है। यह वीडियो रानू का नहीं बल्कि किसी और का है जिनकी आवाज भी रानू की तरह बेहद मधुर है।