साउथ कोरियन मल्टीनेशनल कंपनी सैमसंग के नए स्मार्टफोन ‘गैलेक्सी एस8’ के लॉक को सिर्फ एक इमेज और कॉन्टैक्ट लेन्स के जरिए अनलॉक किया जा सकता है। ये खुलासा केयोस कंप्यूटर क्लब के रिसर्चर्स ने किया है, रिसर्चर्स ने एक आंख की एक तस्वीर पर कॉन्टैक्ट लेन्स रख ये कारनामा किया है।