ivoomi ने भारत में अपना पहला नॉच डिस्प्ले वाला फोन आईवूमी Z1 लांच कर दिया है। ivoomi Z1 में 5.67 इंच की एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले है। इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से हो रही है। ivoomi Z1 की कीमत 6,999 रुपये है लेकिन 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज के दौरान इसे 5,981 रुपये में बेचा जाएगा।