कानपुर में एक भक्त ने मां के दर्शन के लिए समाधि ले ली है। सुधाकर शुक्ला का कहना है कि मां शार्दा उनके सपने में आई थी और ऐसा करने को कहा। सुधाकर ने समाधि ली है जिससे मां शार्दा उन्हें दर्शन दें और उनका कहना है की वह बिना कुछ खाए पीए समाधि में लीन रहेंगे जब तब मां शार्दा के साक्षात्कार नहीं होते।