लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
किसी खिलाड़ी के बारे में जानना हो तो आजकल के दौर में हम उसे गूगल करते हैं। गूगल हमें उसके बारे में सच्ची-कच्ची जानकारियां दे भी देता है। लेकिन क्या हो, जब आप किसी नाम को गूगल करें और गूगल बाबा भी हाथ खड़े कर दें? और ये नाम हो एक ऐसे खिलाड़ी का जिसको मिली हो किसी खेल के वर्ल्ड कप में तिरंगे की लाज रखने की जिम्मेदारी। खैर, गूगल बाबा मदद करें ना करें, हम आज अमर उजाला टीवी की स्पेशल रिपोर्ट में लेकर आए हैं, एक ऐसे हीरो की कहानी, जिसके पैर उसके दिमाग से भी तेज चलते हैं। नाम है अमरजीत सिंह कियम।