बुधवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में अक्षय कुमार समेत कई बड़े कलाकारों को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से नवाजा। अक्षय कुमार को उनकी फिल्म रुस्तम के लिए पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। साथ ही सोनम कपूर को उनकी फिल्म नीरजा और फिल्म दंगल के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने वाली जायरा वसीम को भी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस साल का दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के.विश्वनाथ को दिया गया। के. विश्वनाथ ने फिल्म इंडस्ट्री को अपने जीवन के 52 साल दिए और इन 52 साल में इन्होंने तमिल, तेलुगू और हिंदी में हिट फिल्में दीं।