लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
उनके होने से ही हम हैं, वो नहीं तो हम नहीं,
कभी उंगली पकड़कर तो कभी कंधे पर बैठाकर
वो हमें एक-एक बात बताते हैं...
हमारी खुशी में ही अपने खुशी देखते हैं,
सच पूछिए तो खुद का सपना हम में ही पूरा होते देखते हैं...
हम चाहें उन्हें याद रखें या नहीं,
लेकिम यह सच भगवान भी नहीं झुटला सकते
कि वह हमारे पिता नहीं।
फादर्स डे पर फिरकी टीम की तरफ से हमारे सभी पाठकों और दुनिया भर के पिताओं को तहे दिल से शुभकामनाएं!!!