लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
"तेरी गलियां" और "तेरे संग यारा" जैसे कालजयी गीत लिखने वाले गीतकार मनोज मुंतशिर के भीतर एक बेहतरीन शायर और कवि भी छुपा है। हाल ही में वह दिल्ली में एक कवि सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे, यहां उनके चाहने वालों ने उनका ये अनोखा अंदाज़ भी देखा। उनकी लिखावट का एक नमूना, ''तुम्हारे शहर ने दफनाया बे-मज़ार हमें, हमारे गांव में कहते थे ज़मीदार हमें। लकीरे हाथ की गिरवी हैं कारखाने में, कहाँ ले आया है खुशियों का इंतजार हमें.."