लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
30 जून 2017 की आधी रात भारत में आजादी के बाद एक बड़ा बदलाव हुआ। ये बदलाव था टैक्स सुधार का। पूरे देश में अब तक लग रहे अलग अलग करीब 500 टैक्स को हटाकर देश को एक टैक्स GST के जरिए एक सूत्र में बांध दिया गया। सेंद्रल हॉल में हुए मध्यरात्रि के इस महाधिवेशन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घंटी बजाकर GST को भारत में लागू किया। अगर आप गुड्स एंड सर्विस टैक्स के मध्यरात्रि के इस महाधिवेशन के रोमांचक पलों को देखने से चूक गए हैं तो, अमर उजाला टीवी सिर्फ आपके लिए लाया है वो सारे पल एक साथ।