लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
दिल्ली की श्री धार्मिक लीला कमेटी ने 26 हजार घंटियों से बनवाई है हनुमान जी की अनोखी कलाकृति। घंटियों को इस तरह से गूंथा गया है कि सभी ने मिलकर गदा लिए हुए हनुमान जी की विशाल मूर्ति का रूप ले लिया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी की गोल्ड मेडलिस्ट चारुवी अग्रवाल ने 4 महीने तक दिन-रात काम करके 20 फीट की इस कलाकृति को बनाया है। मूर्ति बनाने की इस अनोखी कला को दुनिया भर में सस्पेंड कल्चर कला के नाम से जाना जाता है।