लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
एक शख्स अपनी गर्दन में खुद के जिंदा होने की तख्ती लटकाए घूम रहा है। हर आने-जाने वाले से पिछले कई सालों से बताता आ रहा है कि मैं जिंदा हूं। एक बारगी आपको ये मजाक या फिर एक तरह की सनक लगेगी, लेकिन ये हकीकत है। आखिर इस शख्स को ये सब क्यों करना पड़ रहा है। देखिए अमर उजाला टीवी की इस खास रिपोर्ट में।