पश्चिम बंगाल में सीआईडी ने एक अंतरराजीय शिशु तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक डॉक्टर, दो झोलाछाप डॉक्टर, नर्सिग होम के मालिक शामिल हैं। छापे के दौरान अब तक 10 नवजात शिशु बरामद हो चुके हैं। इनमें से दो को बिस्किट के डिब्बे में छिपाकर रखा गया था। शुरुआती जांच में पता चला है कि नर्सिंग होम में प्रसव के लिए भर्ती होने वाली महिलाओं को उनके शिशुओं के मरने की गलत जानकारी दी जाती थी। इसके बाद उन बच्चों को दूसरे राज्यों और विदेश में 2 से 3 लाख रुपये में बेच दिया जाता था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले में कई और खुलासों की उम्मीद कर रही है।