उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में वोट डाले जा चुके हैं, लेकिन यहां के कई इलाकों में आजादी के 70 साल बाद विकास की बयार नहीं पहुंची है। अमर उजाला टीवी की टीम जब कप्तानगंज क्षेत्र का दौरा कर रही थी, तभी माझा के देवगंग बरार में नाव में सवार कई ऐसे लोग दिखे जो वोट डालने जा रहे थे। इनके गांव में आठ सौ से ज्यादा मतदाता रहते हैं लेकिन तमाम दावों और वादों के बाद भी यहां पुल नहीं बन सका। इस बार भी नेताओं ने इस गांव के लोगों से पुल बनाने का वादा किया और शायद इसीलिए गांव के लोग एक बार फिर से नाव से वोट डालने पहुंच गए।