लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
भगवान बुद्ध के पहले उपदेश स्थल के तौर पर दुनिया भर में मशहूर सारनाथ को अब डॉल्फिन सेंक्च्युरी के लिए भी जाना जाएगा। नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा को सारनाथ में डॉल्फिन सेंक्च्युरी विकिसत करने का जिम्मा सौंपा गया है। इस सिलसिले में मिशन के डायरेक्टर जनरल यू. पी. सिंह ने सारनाथ कछुआ ब्रीडिंग रेस्क्यू सेंटर का दौरा किया और उम्मीद जताई कि प्रस्तावित सेंक्च्युरी कछुओं की तरह से डॉल्फिन को भी बचाने में मदद करेगी।
Followed