बागपत के ऋषिकुल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में सिंगापुर के बून ले सेकेंड्री स्कूल का विदेशी दल पहुंचा। यहां विदेशी छात्रों और टीचर ने 'गन्ना पार्टी' भी की। सभी ने खूब चाव से गन्ने चूसे और गन्ने से बने गुड़ का भी स्वाद लिया। इस मौके पर ऋषिकुल विद्यापीठ इंटर कॉलेज के डायरेक्टर और शिक्षक भी मौजूद रहे। जिन्होंने विदेशी छात्रों को भारतीय संस्कृति से अवगत कराया।
Next Article