लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
नवरात्र का आठवां दिन यानी महागौरी के पूजन का दिन। महागौरी का रूप बेहद सौम्य,सरल और सहज होता है। अष्टमी के दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व है। माना जाता है छोटी कन्याएं मां दुर्गा का रूप होती हैं। महागौरी को भोग में विशेष चीजें अर्पित की जाती हैं। कहा जाता है कि यदि आप घर में सुख शांति चाहते हैं तो अष्टमी के दिन कुछ उपाय करें और देवी का आशीर्वाद प्राप्त करें। अगर आप धन की कमी से जूझ रहे हैं तो अष्टमी में महागौरी का पूजन आपके लिए बहुत लाभकारी होगा। इस प्रकार नवरात्रि के नौ रुपों में मां महागौरी का पूजन अष्टमी को होता है मां के इस स्वरुप के पूजन से गृहस्थ जीवन की कई समस्यायें खत्म होती हैं।
Followed