उत्तर प्रदेश में ‘SCAM’ सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बन कर सामने आ रहा है। मेरठ की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘SCAM’ का मतलब समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, अखिलेश और मायावती बताया तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव की ओर से जोरदार पलटवार सामने आया । उन्नाव की रैली में अखिलेश यादव ने ‘SCAM’ का मतलब “सेव द कंट्री फ्रॉम अमित शाह एंड मोदी साहब” बताया तो कानपुर में राहुल गांधी ने ‘SCAM’ को “सेवा, साहस और क्षमता और विनम्रता” से जोड़ दिया। बयानबाजी से लग रहा है कि यूपी विधान सभा चुनाव में अभी ‘SCAM’ की और कई परिभाषाएं सामने आएंगी।