रयान मर्डर केस के 17 दिन बाद सोमवार को दोबारा रयान स्कूल खुला। पिछले सोमवार के मुकाबले इस सोमवार बच्चों की तादाद ज्यादा देखने को मिली, लेकिन फिर भी बच्चे डरे-सहमे हुए नजर आए। अभिभावक खुद बच्चों को स्कूल छोड़ने आए। इस बीच उनके भी चेहरे पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर डर साफ दिखा।