कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर उनके शासन काल में लागू की गई योजनाओं को हाईजैक करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके कुल 23 परियोजनाओं के नाम गिनाए। राजीव शुक्ल ने बताया कि मोदी सरकार ने पिछले साढ़े तीन साल में सिर्फ इन परियोजनाओं के नाम बदले हैं बाकी कुछ नहीं किया। राजीव शुक्ल ने कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ नोटबंदी की ही योजना को लागू किया जो कि उनकी खुद की ओरिजनल योजना है बाकी सबके सिर्फ नाम बदलकर जनता को गुमराह किया है।