चीन के बिजली संकट की कहानी आप और हम देख चुके हैं पर वैसा ही बिजली संकट भारता में भी हो सकता हैं।आपको बता दें कि देश में 70 प्रतिशत बिजली का उत्पादन कोयले से होता है। उर्जा मंत्रालय के मुताबिक उत्पादन केन्द्रों में कोयला बहुत कम हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि भारी बारिश सो कोयला खादानों में पानी भर गया हैं जिससे कोयला निकासी संभव नहीं हो पा रही है। यूपी सहित देश के कई हिस्सों में बिजली संकट हो सकता है। जानकार मान रहे कि अभी खपत थोड़ी कम है इसलिए मामला नियंत्रण में है लेकिन नवरात्र सहित सामने आने वाले त्योहारी सीज़न में बिजली संकट बढ़ सकता है।
जानकारी मिली है कि 135 थर्मल पावर में से 72 के पास कोयला तीन दिन से भी कम का है। 50 पावर प्लांट ऐसे भी है जहां 4 से 10 दिन का कोयला स्टॉक में है। देखना ये है कि अब सरकार इससे कैसे निपटती है लेकिन आने वाले त्योहारों में यदि बिजली संकट पैदा हो गया तो परेशानी आम लोगों की होगी।
Next Article