लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद नित नये घटनाक्रम सामने आ रहे हैं। जहां एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार ने पंजाब के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर पंजाब से किसी भी किसान को उत्तर प्रदेश ना आने देनें का आग्रह किया है वहीं दूसरकी ओर रेलवे ने भी बढ़ते हंगामें को देखते हुए रेलवे ने लखीमपुर जाने वाली ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इस बीच ख़बर ये भी है कि शिवपाल यादव पुलिस को चकमा देकर लखीमपुर पहुंच गये हैं। वहीं पूर्व कांग्रेस के नेता नसीमुद्द्ीन सिद्दकी भी सीतापुर पहुंच गये हैंँ। आम मादमी के संजय सिंह को भी फिलहाल रोक दिया गया है। कोई भी दल चुनाव से पहले हुए इस कांड को अपने हाथ से जाने देना नहीं चाचहता ।तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच पंजाब कांग्रेस के नेता सुनील जाखड़ ने बीजेपी पर हमला किया है अपने ट्वीट में जाखड़ ने लिखा कि जैसे 3 अक़्टूबर 1977 कोइंदिरा गांधी की गिरफ्तारी के बाद जनता पार्टी खत्म हुई थी वोसे ही 3 अक्टूबर 2021 को प्रियंका गांधी की गिर्फ्तारी से भाजपा के अंत की शुरुआत है।
Next Article