इन दिनों लखनऊ में राज्यमंत्री विजय मिश्रा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक पुलिसवाले पर भड़कते दिख रहें हैं। ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब मंत्री जी को पुलिसवाले ने नो पार्किंग जोन पर गाड़ी पार्क करने से मना किया। इस पर मंत्री जी भड़क गए। इतना ही नहीं उन्होंने एसएसपी मंजिल सैनी से फोन पर बात की। मंत्री जी की इस दादागिरी के बावजूद अखिरकार पुलिस को ही माफी मांगनी पड़ी।