यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर आरोप लगाया है कि उन्होंने राज्य लोक सेवा आयोग में हुए भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। गाजीपुर में एक चुनावी रैली में केशव प्रसाद मौर्य ने वादा किया कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनते ही हर भ्रष्टाचार के हर मामले की जांच कराई जाएगी और हर दोषी को जेल भेजा जाएगा। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत हर गरीब परिवार को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन देने के काम को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।